वर्तमान सरकार ने बढ़ाई खिलाड़ियों की डाइट मनी: पठानिया मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में भी किया इजाफा कल्याड़ा में अंडर-14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
धर्मशाला, शाहपुर 10 अगस्त : उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। खेलों से छात्रों में खेल भावना के साथ साथ अपने आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। खेलें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाती हैं तथा बच्चों को तनाव और अवसाद को कम करने में मदद करती हैं। शनिवार को शाहपुर विधानसभा के रावमापा कल्याडा में रैत खण्ड की अंडर 14 छात्र-छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी भी बढ़ाई है तथा मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में उल्लेखनीय वृद्धि कर उन्हें उचित सम्मान दिया है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अपितु पूर्ण मार्गदर्शन के अभाव में कई बार ऐसी प्रतिभाएं पीछे रह जाती हैं। पूर्व प्रधान बलवीर चैधरी ने उपमुख्य सचेतक का यहाँ आने पर स्वागत किया व विभिन्न विकास कार्यों हेतु उनका क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया।इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक कक स्कूल की ओर से शाल-टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इससे पहले उपमुख्य सचेतक ने 1करोड़ से निर्माणाधीन नागनपट्ट पीएचसी भवन का निरीक्षण किया ।