वर्तमान सरकार ने बढ़ाई खिलाड़ियों की डाइट मनी: पठानिया      मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में भी किया इजाफा    कल्याड़ा में अंडर-14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ  

0

धर्मशाला, शाहपुर 10 अगस्त :  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने  कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष  महत्व है। खेलों से छात्रों  में खेल भावना के साथ साथ अपने आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। खेलें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाती हैं तथा बच्चों को तनाव और अवसाद को कम करने में मदद करती हैं। शनिवार को शाहपुर विधानसभा के रावमापा कल्याडा में रैत खण्ड की अंडर 14 छात्र-छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि   उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी भी बढ़ाई है तथा मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में उल्लेखनीय वृद्धि कर उन्हें उचित  सम्मान दिया है ।  उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में बच्चों में  प्रतिभाओं की कमी नहीं है अपितु पूर्ण मार्गदर्शन के अभाव में कई बार ऐसी प्रतिभाएं पीछे रह जाती हैं। पूर्व प्रधान बलवीर चैधरी ने  उपमुख्य सचेतक का यहाँ आने पर स्वागत किया व विभिन्न विकास कार्यों हेतु उनका क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया।इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक कक स्कूल की ओर से शाल-टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इससे पहले उपमुख्य सचेतक ने 1करोड़ से  निर्माणाधीन नागनपट्ट पीएचसी भवन का निरीक्षण किया ।

   उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इस  कार्य को और अधिक गति प्रदान करने के आदेश देते हुए कहा कि यहां की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और  यह पीएचसी भवन 17 पंचायतों के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर बनाया जा रहा  है । पठानिया ने कहा कि लोगों को घर द्वार अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है । उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य संस्थान के काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि यहां के आमजनमानस  को इसका लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से यहां के 55 गाँवों के  लगभग 29 हजार लोग लाभान्वित होंगें । उन्होंने कहा कि इस भवन के लिए 14 लाख की धनराशि और  आ गयी  है और शेष  20 लाख रुपये शीघ्र ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे । उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में  एडीबी  के तहत सभी को  स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु  विभिन्न पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं सुधारीकरण पर 15 करोड़ की धनराशि व्यय की जाएगी । उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ओबीसी बाहुल्य है इसलिए आने वाले समय में  यहाँ पर ओबीसी भवन भी बनाया जाएगा ।
बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
धर्मशाला- होशियारपुर वाया बंडी-कल्याड़ा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस बस के शुरू होने से यहाँ  के सैंकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा । यहाँ पर आज पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम काँगड़ा के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया था जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी योगिंद्र डोगरा ने अपने विभाग सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के  बारे में लोगों को अवगत करवाया । इस अवसर पर एचआरटीसी के डीएम पंकज चड्डा, आरएम राजिंदर पठानिया,ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीत राणा ,महासचिव प्रदीप बलौरिया, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय ,बीएमओ शाहपुर डॉ एचपी सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चैन सिंह राणा,प्रधानाचार्य अजय समयाल, रिशु समयाल, रचना बत्रा, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण अंकज सूद, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोक निर्माण बलवीत,प्रधान सिहवाँ अजय बबली, एसएमसी प्रधान प्रोमिला, राजिंदर वालिया,रक्षा देवी,अश्विनी चैधरी, देशराज चैधरी, उप प्रधान अश्वनी,उपप्रधान सुशील,कमल कटोच,गुलशन रेखा देवी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता वर्ग, अध्यापकगण,पीटी, स्थानीय गणमान्य नागरिक,स्कूली बच्चे एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *