तकनीकी संस्थानों में प्लेसमेंट सेल को किया जाएगा मजबूत: पठानिया    कैंपस इंटरव्यू में मारूति सुजुकी के लिए चयनित युवा अहमदाबाद हुए रवाना

0
धर्मशाला, शाहपुर 02 अगस्त। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए तकनीकी संस्थानों में प्लेसमेंट सेल को मजबूत किया जा रहा है तथा सरकार के माध्यम से विभिन्न कंपनियों को भी तकनीकी संस्थानों में कैंपस इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ताकि युवाओं को रोजगार की तलाश में भटकना नहीं पड़े।
    उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि गत दिनों शाहपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में  सुजुकी मोटर कंपनी को कैंपस इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया था जिसमें में कांगड़ा व हमीरपुर जिला के करीब 50 युवाओं को रोजगार मिला है। चयनित युवा शुक्रवार को सुजुकी मोटर कंपनी अहमदाबाद गुजरात के लिए आज रवाना भी हो गए। शुक्रवार को आईएमसी अध्यक्ष सुरजीत राणा व सदस्यों ने बस को हरि झंडी देकर सभी प्रशिक्षुओं को अहमदाबाद के लिए रवाना किया। इस दौरान आईटीआई के प्रिंसिपल चैन सिंह राणा,आईएमसी के सदस्य व उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया के सलाहकार विनय ठाकुर,प्रदीप बलौरिया,अश्वनी चैधरी,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज प्रदीप चैधरी सहित अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे। प्रिंसिपल चैन सिंह राणा ने चयनित प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि शाहपुर आईटीआई के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि नामी कंपनी सुजुकी मोटर ने एक साथ 50 युवाओं को रोजगार के लिए चुना है।उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी सीटीसी 23,300 रुपए तथा इन हैंड 17,100 महीना वजीफा मिलेगा।इसके अलावा भी कंपनी कई सुविधाएं देगी।उन्होंने कहा कि कंपनी ने फिलहाल एक साल के लिए अभ्यर्थियों को चयनित किया है तथा बेहतर कार्य करने पर उनकी जॉब को नियमित कर दिया जाएगा। विनय ठाकुर ने भी  युवाओं को बधाई देते हुए  विधायक केवल सिंह पठानिया का आभार भी व्यक्त किया। जताया। उन्होंने कहा नामी कंपनी में रोजगार मिलना बड़ी बात है।सुरजीत सिंह राणा ने कहा कि विधायक केवल सिंह पठानिया ने विधायक बनते ही सबसे पहले आईटीआई शाहपुर को सदृढ़ व उत्कृष्ट बनाने के लिए मुहिम शुरू कर दी थी तथा आज उस मुहिम के परिणाम भी दिखने शुरू हो गए है।उन्होंने कहा कि विधायक का शुरू से ही मकसद रहा है  कि आईटीआई शाहपुर में बेहतर प्रशिक्षण दिलाने संग प्रशिक्षुओं को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि विधायक ने न सिर्फ नए ट्रेड शुरू करवाए बल्कि करोड़ों रुपए की मशीनरी व उपकरण भी आईटीआई को दिलाए,ताकि युवाओं को नामी कंपनियों को रोजगार उपलब्ध करवाया सके।आज विधायक का मकसद पूरा होता दिख रहा है।उन्होंने इसके लिए विधायक केवल सिंह पठानिया का आभार जताते हुए प्रिंसिपल,सभी चयनित अभ्यर्थियों,उनके अभिभावकों,आईएमसी के सदस्यों,अध्यापकों व स्टॉफ को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *