हिमाचल प्रदेश की 76 प्रयोगशालाओं में 83,476 पेयजल सैंपल गुणवत्ता के लिये भेजे  राजसभा सांसद इन्दु गस्वामी के प्रश्न के जवाब केंद्रीय जल्शक्ति राज्य मंन्त्री ने दिया जवाब

0
पालमपुर  8 अगस्त :  हिमाचल प्रदेश की 76 प्रयोगशालाओं  में  83,476 पेयजल सैंपल गुणबत्ता के लिए भेजे गए हैं। यह जानकारी राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी को उनके द्वारा पूछे राज्य सभा प्रश्न के जबाव में केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मन्त्री  वी सोमन्ना   ने  दी । राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने बताया कि उन्हें  संसद में एक प्रश्न के उतर में बताया कि वर्ष 2024 -25 के दौरान  छह अगस्त 2024 तक हिमाचल प्रदेश की 76 प्रयोगशालाओं  में   83,476 पेयजल सैंपल गुणबत्ता के लिए भेजे गए जिसमे से 83,421 पेयजल सैंपल गुणबत्ता के लिए टेस्ट किये गए  । जिसमे से 15 पेयजल सैंपल दूषित पाए गए और इनमे से छह मामलों में कार्यवाई अम्ल में लायी गई ।    उन्होंने बताया कि राज्य में पानी की गुणवत्ता को मापने के लिए  62  एनएवीएल  प्रमाणित प्रयोगशालाएँ हैं ।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 17938 गांवों में से 17573  गांवों की   71320 महिलाओं को पानी की गुणबत्ता जांचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है ।  उन्होंने बताया कि राज्य के 365  गांवों   से किसी भी महिला   को पीने के  पानी की गुणबत्ता जांचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित  नहीं  किया गया है। उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश में पीने के पानी की गुनवत्ता के लिए राज्य स्तर पर एक प्रयोगशाला , जिला स्तर पर 14 प्रयोगशालाएँ , उपमण्डल स्तर पर 56 प्रयोगशालाएँ , तथा 5 मोबाइल बैन प्रयोगशालायें कार्यरत हैं तथा कुल 76 प्रयोगशालाओं  में से 62  एन  ए  वी  एल   प्रमाणित प्रयोगशालाएँ हैं।
उन्होंने बताया की पुरे देश में  बर्ष 2024 -25 के दौरान  छह अगस्त 2024 तक 2163  प्रयोगशालाओं  में 4,02,996  गांबो के 26,71,436 पीने के पानी के सैंपल टेस्ट किये गए जिसमे से 97,745 सैंपल दूषित पाए गए । उन्होंने बताया  राज्यों  में  ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की गुणबत्ता को जांचने के लिए समुदायों के शशक्तिकरण के लिए  हर गाँब से पांच ब्यक्तियों । महिलाओं को फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम में पीने के पानी की गुणबत्ता को जांचने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है और अभी तक देश में 24 . 61 लाख  महिलाओं को  फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम में पीने के पानी की गुणबत्ता को जांचने के लिए प्रशिक्षित किया गया है   ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *