संजय सिंह चौहान ने सांसद अनुराग कंगना राजीव भारद्वाज पर साधा निशाना, कहा सांसद भूल गए हैं प्रदेश का हित,, संसद में नहीं उठाई प्रदेश के लोगों की कोई मांग

0

पिछले वर्ष  आई भयंकर आपदा में भी सोए रहे भाजपा के सांसद और अब भी : संजय सिंह चौहान

संजय सिंह चौहान ने सुलह में बारिस से हुए नुकसान का लिया जायजा ,जल्द ही सारा ब्यौरा सौंपा जाएगा  मुख्यमंत्री को

क्षेत्र के युवा मंडलों को लोगों की तुरंत सहायता लेने के लिए  किया प्रेरित

सुलह 3 अगस्त :  संजय सिंह चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने आज पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण सुलह विधानसभा क्षेत्र में हुई क्षति का जायजा लिया । इस दौरान उनके साथ उपस्थित लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं पेयजल विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अफसर भी मौजूद थे।  मौके पर ही समीक्षा करके उन्होंने निर्देश दिए के जो भी नुकसान हुआ है उसकी तुरंत मरम्मत की जाए तथा नदियों नालों और खड्ड में बढ़ते जल प्रवाह और स्तर से होने वाले अपेक्षित नुकसान की पहले से रोकथाम करने के लिए रणनीति तैयार की जाए।  उन्होंने  कहा कि  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्टैंडिंग ऑर्डर हैं कि संबंधित विभागों के कर्मचारी हर पल सतर्क रहें, ताकि पिछले वर्ष की तरह हुई तबाही को अपेक्षाकृत कम किया जा सके।
संजय सिंह चौहान ने कहा कि यह प्रदेश के लिए एक दुर्भाग्य की बात है कि जितने सांसद चुन कर संसद में गए हैं उन्हें प्रदेश वासियों से कोई लेना-देना नहीं है ।  इसका प्रमाण सभी के समक्ष है कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन के नाम पर उनके द्वारा न कोई आर्थिक सहायता मांगी जा रही है और न ही किसी प्रकार की कोई आपदा प्रबंधन योजना प्रदेश को दी गई है। उन्होंने  कहा अनुराग ठाकुर एक सांसद और केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद भी उनसे प्रदेश का हित नहीं करवाया गया इसके अलावा कुल्लू-मंडी के क्षेत्र में पिछले दो दिनों में हुई तबाही कंगना रनोट को नजर नहीं आ रही है ।  अपने हल्के में वह जाने से भी कतरा रहीं हैं। राजीव भारद्वाज पर निशाना साधते हुए चौहान ने कहा कि उन्हें इस बात का अनुभव है कि कांगड़ा लोक सभा में दो बड़ी महा नदियां बहती हैं जो बरसात में अपना रौद्र रूप धारण कर हर जगह तबाही लाती हैं, लेकिन फिर भी  सांसद बजाय किसी बाधा के निद्रा में मालूम पड़ रहे हैं। संजय सिंह चौहान ने अपील की है कि युवा पीढ़ी विशेष रूप से युवा क्लबों के युवक एक सैनिक की तरह यदि कहीं आपदा आती है तो उसके प्रबंधन में बढ़ चढ़ कर आगे आयें ताकि जनता को किसी भी प्रकार की क्षति से बचाया जा सके। सजंय चौहानं सुलह क्षेत्र में जगह जगह बारिस से हुए नुकसान का ज़ायजा लेते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *