बिजली सुधार पर खर्च होंगे 29 करोड़ : किशोरी लाल मझैरना में विद्युत शिकायत कक्ष और जेई कार्यालय का शुभारंभ
बैजनाथ, 02 अगस्त :- मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विभाग एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने गुरुवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मझैरना में 21 लाख की लागत से विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय एवं शिकायत कक्ष भवन को लोगों को समर्पित किया।
सीपीएस ने कहा कि बैजनाथ में विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता को निर्बाधित एवं गुणवत्ता को बनाये रखनें पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (आरडीएसएस ) में बैजनाथ डिवीजन को 29 करोड रुपए स्वीकृत किये गए हैं। इसमें क्षेत्र में तीन नए 33 केवी सबस्टेशन, 8 ट्रांसफार्मर, 11 के वी के फीडरों की रिकंडक्टरिंग के अतिरिक्त अन्य कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यापक सुधार से लोगों को लाभ होगा।
किशोरी लाल लोगों को आश्वस्त किया कि कि बैजनाथ हलके में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और इलाके की जरूरत के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा जनसेवक के रूप में बैजनाथ में अच्छा प्रशासन एवं पारदर्शी व्यवस्था को स्थापित कर सभी के सहयोग से बैजनाथ को आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के साथ विद्युत शिकायत कक्ष मझैरना वासियों की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे आज पूरा किया गया है। उन्होंने कहा इस कार्यालय के आरम्भ होने से बिजली की आपूर्ति इत्यादि की शिकायत यहीं दर्ज होने से इसका समाधान भी शीघ्र हो पायेगा। उन्होंने कहा कि भवन के प्रथम तल पर कनिष्ठ अभियंता के साथ अन्य दो कर्मियों के लिये आवास भी बनाए जाएंगे । ताकि स्टाफ के यहां रहने से स्थानीय लोगों को 24 घण्टे सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने स्थानीय सभी मांगों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर एसई पुनीत सौंधी , अधिशाषी अभियंता मनोज मन्हास, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष जमुना गोयल ,एसडीओ मोहित ठाकुर , दान सिंह वर्मा, प्रीतम चन्द, ओम प्रकाश , रवि धीमान , प्रधान मझेरना मंजीत कटोच , उप प्रधान अमृत कटोच , मीडिया प्रभारी अमित शर्मा , मुनीश घाबरू , प्रल्हाद कटोच , जगत राम , लाल मन , अशोक अवस्थी , सुरिंद्र शर्मा , कमला देवी , पुनीत जी , नरेंद्र कटोच, संतोष जी, राजेश , मूलराज , मनोज मन्हास , ज्ञानचंद, रमन कटोच, सुनील जी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।