देहरा अस्पताल में नियुक्त हों विशेषज्ञ डॉक्टर और रेडियोलॉजिस्ट : कमलेश ठाकुर -स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह, डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया -साफ-सुथरे अस्पताल के लिए सफाई कर्मी नियुक्त करने की मांग रखी

0

देहरा। देहरा अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों, रेडियोलॉजिस्ट व सफाई कर्मियों की नियुक्ति जल्द होने की उम्मीद बंध गई है। स्थानीय कांग्रेस विधायक कमलेश ठाकुर ने अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर व रेडियोलॉजिस्ट न होने का मामला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्दी इनकी नियुक्ति होनी चाहिए ताकि मरीजों को उचित इलाज मिल सके और इधर-उधर न जाना पड़े। विधायक ने अस्पताल को साफ-सुथरा रखने के लिए सफाई कर्मी नियुक्त करने की भी मांग की है।
देहरा अस्पताल काफी पुराना है और इसमें दूर-दराज से लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। हर महीने हजारों की संख्या में मरीजों की जांच इस अस्पताल में होती है। अभी यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है, जिससे मरीजों को इलाज करवाने के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज या फिर निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। विधायक कमलेश ठाकुर के ध्यान में विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने यह समस्या लाई है। कमलेश ठाकुर ने उपचुनाव के समय अस्पताल का दौरा कर स्वयं भी समस्याओं को जाना है। लोगों की दिक्कतों को समझते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष डॉक्टरों, रेडियोलॉजिस्ट व सफाई कर्मियों की नियुक्ति का मुद्दा उठाया है।
विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि स्थानीय अस्पताल काफी दशक पुराना है। जसवां-परागपुर, टैरेस, ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र, ज्वाली, नगरोटा सूरियां व देहरा विधानसभा क्षेत्र के लोग इस अस्पताल में इलाज करवाते हैं। उनके ध्यान में डॉक्टरों की कमी की बात आई है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्दी विशेषज्ञ डॉक्टर व रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त करने की मांग रखी है। साथ ही साफ-सफाई का मामला प्रमुखता से उठाया है, चूंकि अगर अस्पताल साफ-सुथरा होगा तो मरीजों की आधी बीमारी वैसे ही ठीक हो जाएगी।
विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी बिल्कुल नहीं रहने दी जाएगी। लोगों के स्वास्थ्य को लेकर वह सजग हैं। मुख्यमंत्री से लगातार आग्रह कर डॉक्टरों की कमी को हर हाल में पूरा करवाया जाएगा। लोगों को अस्पताल में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *