एसडीएम धीरा राकेश शर्मा खुद पहुंचे न्यूगल खड्ड में अवैध खनन को रोकने

0
अक्षैणा महादेव मंदिर के पास  न्यूगल खड्ड में  हो रहे अवैध खनन पर चार ट्रैक्टरों के चालान एसडीएम धीरा राकेश शर्मा खुद  न्यूगल खड्ड में अवैध खनन में लगे ट्रैक्टरों पर चालान काटते,, 
पालमपुर 7 अगस्त :  सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धीरा उपमंडल  के अक्षैणा महादेव मंदिर के पास में न्यूगल खड्ड में  हो रहे अवैध खनन को लेकर धीरा प्रशासन हरकत में आया है। यहां पर वुधवार को कड़ी  करवाई करते  हुए एसडीएम धीरा ने खुद मौके पर जाकर चार ट्रैक्टर के चालान कर कब्जे में लिए हैं । गौरतलब है कि बुधवार को एसडीएम धीरा राकेश शर्मा ने  कार्यालय अधीक्षक अमित राणा एवम धीरा पुलिस चौकी के मदन लाल और राकेश शर्मा सहित खनन क्षेत्र पर पहुंच कर इस करवाई को अंजाम दिया जिसके तहत एसडीएम ने  अवैध खनन करते चार ट्रैक्टरों को मौके पर पकड़ा। एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि अक्षैना महादेव के पास  न्यूगल खड्ड में अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर पकड़े गए हैं जिन्हे जुर्माना किया गया है व आगे की कानूनी कार्यवाई की जा रही है। एसडीएम ने कहा कि पिछले कई दिनों से न्यूगल खड्ड व दूसरी खड्डों में जगह जगह छपेमारी की जा रही है। कई चालान भी अवैध खनन के किए गए हैं।
बॉक्स
पालमपुर। गौरतलब है कि न्यूगल खड्ड में खनन रोजाना बढ़ता जा रहा है। यहां पर गत वर्ष भी तत्कालीन एसडीएम आशीष शर्मा ने मौके पर 6 ट्रैक्टर अवैध खनन में लगे पकड़े थे। जिसकी भवारना थाना में  खनन व चोरी मामला दर्ज एफआईआर दर्ज हुई थी। जो मामला आज भी अदालत मे विचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *