आग की भेंट चढ़ी गौशाला पर मालिक को संजय चौहान ने दिलवाई 5000 रुपये की फौरी राहत थुरल में सिंथेटिक ट्रैक बनाए जाने के लिए संजय चौहान ने किया भूमि निरीक्षण
पालमपुर 9 अगस्त : हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने वीरवार को बरसात में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पूरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया । जिसमें डगेरा थुरल व आसपास के क्षेत्र में गए व गत दिवस आग से ध्वस्त हुई पशुशाला का निरीक्षण किया तथा तुरन्त राहत के रूप में रू 5000 की राशि दिलवाई गई। संजय सिंह चौहान ने अपने इस दौरे में जन समस्याएं सुनीं व उनका यथासम्भव निवारण भी करवा दिया। इसके पश्चात उन्होंने
एसडीएम धीरा राकेश शर्मा के साथ थुरल में सिंथेटिक ट्रैक बनाने के लिए उचित जगह का निरीक्षण भी किया। वहीं एसडीएम धीरा को आगामी औपचारिकता पूरी करवाने को कहा। मौके पर कांग्रेस पदाधिकारी, प्रशासनिक कर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।